उन व्यक्तियों, समाजशास्त्रियों, विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों, संस्थानों और संगठनों को अंतर्धारात्मक संवाद, का मंच प्रदान करना जो नवनिर्माण से जुड़े है।
भारतीय समाज की सामाजिक, आर्थिक,सास्कृतिक और राजनीतिक समस्याओं का सर्वेक्षण, अध्ययन, विश्लेषण और अनुवर्ती प्रवास।
देश विदेश की उन समसामयिक हलचलो का विवरण और संदर्भ सामग्री एकत्र करना जिनका समाज पर, दूरगामी असर पड़ सकता है।
अपनी जड़ों की पहचान करते हुए कालक्रम में उनमें आई विकृतियों का अध्ययन और उनकी पुनः व्याख्या।
वैश्विक सन्दर्भ में राष्ट्रीय अस्मिता से जुड़े सवालों का अध्ययन।
प्रासंगिकल सहित्व का प्रकाशन और प्रसार।
भारत महादेश में सांस्कृतिक परस्परता का अध्ययन और संवर्धन।